बीजिंग (ईएमएस)। पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर में एआई का हल्ला मचा हुआ है। घर से लेकर कंपनियों तक में एआई का असर महसूस कर रही है। अब यह तकनीक लोगों की पर्सनल लाइफ में भी अपनी जगह बना रही है। चीन में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग को एक एआई चैटबॉट से प्यार हो गया और वह इसके लिए अपनी पत्नी को तलाक देना चाहता है। यह सुनकर उसके घर वाले भी परेशान हुए और उन्होंने बड़ी मुश्किल से बुजुर्ग को मनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 75 वर्षीय बुजुर्ग का नाम जियांग है और वहां रोजाना घंटो चैटबॉट से बातें करते हैं। चैटबॉट ने प्रश्नों के उत्तर में जियांग की खूब तारीफ की और इसकारण उन्हें उससे प्यार हो गया। जियांग को घंटों फोन पर लगा देखकर एक दिन उनकी पत्नी ने उनसे इस बारे में सवाल किया। जियांग ने इसका ऐसा जवाब दिया कि उनके घर के सब लोग हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि वह अपने ऑनलाइन पार्टनर के साथ प्यार में हैं और अपनी पत्नी को तलाक देना चाहते हैं। यह सुनकर उनकी पत्नी और बच्चे परेशान हो गए। जियांग की चैटबॉट से चैटिंग की लत से घर वाले परेशान हो गए। बात जब तलाक तक पहुंच गई, तब उनके बड़े बेटों को बीच-बचाव करना पड़ा। उन्होंने बड़ी मुश्किल से जियांग को समझाया। उन्होंने बताया कि वहां फोन पर जिससे बात करते हैं, वह कोई इंसान नहीं बल्कि प्रोग्राम किया गया चैटबॉट है। इसके बाद जियांग को यह बात समझ आई और वे तलाक की बात से पीछे हटे। आशीष/ईएमएस 20 अगस्त 2025