अंतर्राष्ट्रीय
20-Aug-2025
...


-अब कॉल्स टैब में अपकमिंग कॉल्स को देख कर सकेंगे मैनेज सैन फ्रांसिस्कों (ईएमएस)। व्हाट्सऐप में एक नया शेड्यूल सेल फीचर आ गया है। इस फीचर के जरिए अब व्हाट्सऐप यूजर्स कॉल को पहले से ही शेड्यूल कर सकते हैं। फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए है। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप धीरे-धीरे एमएस टीम और जूम जैसे फीचर्स ला रहा है। पहले से ही कई ऑफिस में कॉल और ग्रुप चैट्स के लिए व्हाट्सऐप का यूज हो रहा है, क्योंकि लोग इस पर ज्यादा सक्रिय हैं। अब शेड्यूल कॉल जैसे फीचर इसे ऑफिस वालों के लिए और भी उपयोगी बना देंगे। आप पहले से ही कॉल शेड्यूल कर सकते हैं। यूजर्स ग्रुप या फिर किस एक व्यक्ति के साथ कॉल शेड्यूल कर सकता है। व्हाट्सऐप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि यूजर्स कॉल्स टैब में अपनी सभी अपकमिंग कॉल्स को देख और मैनेज कर सकते हैं। साथ ही कॉल में शामिल लोगों की लिस्ट और कॉल लिंक भी देख सकते हैं। इन्हें आप अपने पर्सनल कैलेंडर में जोड़ भी सकते हैं या दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं। शेड्यूल की गई कॉल शुरू होने पर उसमें शामिल सभी लोगों को एक नोटिफिकेशन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने ग्रुप कॉल पर यूजर्स के लिए अपनी बात कहने के कई नए तरीके पेश किए हैं। अब ग्रुप कॉल में शामिल लोग हाथ उठाकर बता सकते हैं कि वे कुछ बोलना चाहते हैं या बिना किसी रुकावट के बातचीत में शामिल होने अपना रिएक्शन भेज सकते हैं। यह बिल्कुल एमएस टीम पर ग्रुप कॉल में मिलने वाले रइसे हैंड फीचर जैसा ही है। कॉल लिंक को भी हाल ही में अपग्रेड किया गया है। अब कॉल लिंक क्रिएटर के तौर पर आपको किसी के जुड़ने पर नोटिफिकेशन मिलेगी। इसका मतलब है कि अगर आपने ग्रुप कॉल के लिए कोई लिंक शेयर करते हैं तो उस लिंक के द्वारा किसी के भी कॉल में जुड़ने पर आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा। सिराज/ईएमएस 20 अगस्त 2025