20-Aug-2025


महापौर ने जल कार्य विभाग को दिए सख्त निर्देश, टैक्स वसूली भी होगी भिलाई (ईएमएस)। भिलाई चरोदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे ने निगम हित में संयोजन करते हुए बुधवार को जल कार्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी 40 वार्डों के पंप ऑपरेटर और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। महापौर ने वार्डवार निजी एवं सार्वजनिक नल कनेक्शनों की जानकारी लीए जिसके दौरान कई अवैध कनेक्शनों की शिकायतें सामने आईं। इस पर उन्होंने गंभीर नाराजगी जताते हुए विभाग को निर्देश दिया कि अवैध कनेक्शनों को तत्काल काटने का अभियान चलाया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह कार्रवाई बिना किसी दबाव या भेदभाव के की जाएए अन्यथा संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। महापौर ने यह भी कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने वर्षों से बिना कर चुकाए पानी का उपयोग किया हैए उनसे बकाया टैक्स की वसूली सुनिश्चित की जाए। बैठक में जल विभाग के प्रभारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि महापौर कोसरे ने एक दिन पूर्व विद्युत व राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी इसी तरह की बैठक में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। ईएमएस/शमशीर शीवानी/ 20 अगस्त 2025