भिलाई (ईएमएस)। महिला बाल विकास विभाग की सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा द्वारा ग्राम रिसामा में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत बेटियों की सुरक्षा की जानकारी दी गई। इसके साथ ही बेटियों को अनजान व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी शेयर नही करने और मोबाइल के उपयोग में सावधानी बरतने जागरूक किया गया। इसके अलावा उपस्थित छात्र.छात्राए एवं आम नागरिकों को साइबर डिजिटल अरेस्टिंग के बारे में भी जागरूक किया गया कि किस प्रकार जालसाज इसमें लोगों को फंसाते है और उनको ब्लैकमेलिंग करते करते है। इसके साथ ही आज के दौर में सबसे अधिक युवाओं व छात्रों के नशे की आगोश में आने और अपना कैरियर बर्बाद करने व जीवन समाप्त करने का कार्य कर रहे है, और किस प्रकार युवा आज नशा से अपना बचाव कर सकते है। महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा द्वाराÓ उपस्थित छात्र छात्राओं को सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी दी गई। Óनशे के उपयोग से होने वाली समस्या के बारे में एवं नशे से मुक्त होने के विभिन्न प्रकार साधनो की जानकारी दी गई,Ó पॉक्सो एक्ट के बारे में बताया गयाए गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी दी गई। आवश्यक इमरजेंसी नंबर Ó112 की जानकारी दी । अपनी निजी जानकारी अनजान व्यक्तियों से शेयर नहीं करने एवं सोशल मीडिया का सेफ्टी फीचर के साथ उपयोग एवं Ó1930Ó इमरजेंसी नम्बर के बारे में बताया गया, अपने मोबाइल पर महत्वपूर्ण नम्बर को सुरक्षित रखने साथ ही साथ अपने पास रखें अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर ना करने एवं इमरजेंसी नंबरों की जानकारी दी गई । दुर्ग जिले के रिसामा कार्यक्रम में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, ग्राम सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, स्कूल के प्राचार्य शिक्षक एवं रक्षा टीम उपस्थित थे । ईएमएस/शमशीर शीवानी/ 20 अगस्त 2025