ट्रेंडिंग
21-Aug-2025
...


-बीजेपी विधायक पर लगाए गंभीर आरोप लखनऊ,(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर आयोजित जनता दरबार में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने जहर खा लिया। गाजियाबाद के लोनी निवासी 65 वर्षीय सतवीर गुर्जर ने बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर मुख्यमंत्री योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। घटना के तुरंत बाद सतवीर गुर्जर को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा। गुर्जर ने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लखनऊ पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब आठ बजकर 50 मिनट पर हुई। बयान में कहा गया है कि गुर्जर (65) नामक व्यक्ति ‘जनता दरबार’ में पहुंचा। गुर्जर ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि मैंने जहर खा लिया है। बयान के अनुसार, यह पता चलने के बाद वहां मौजूद अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों ने बुजुर्ग को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया।