लेख
22-Aug-2025
...


दिल्ली एनसीआर में आवारा कुत्तों के आतंक पर सुप्रीमकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सख़्त आदेश दिया कि उन्हें आश्रय-गृहों में डालें और इस कार्य में अड़ंगा डालने वालों पर कार्रवाई करें। जीवदया वाले करें, मिलकर ऐसा काम। सेवा पाएँ श्वान भी, जन को भी आराम॥ मुनीर की परमाणु युद्ध की धमकी के बाद पीएम शाहबाज ने सिंधु नदी का पानी रोकने पर युद्ध की धमकी दी। पिछले 48 घंटों में कुल 4 धमकियाँ मिल चुकी हैं। गीदड़भभकी छोड़कर, करें शांति की बात। साथ न दो आतंक का, बिगड़ेंगे हालात॥ यूपी में सपा विधायक पूजा पाल को उनके द्वारा माफ़िया अतीक अहमद का नाम लेने और सीएम योगी आदित्यनाथ की ज़ीरो टॉलरेंस नीति की तारीफ़ करने पर दल से निष्पाषित कर दिया गया। उन्होंने कह दिया था कि उनके पति राजू पाल की हत्या के बाद उन्हें न्याय मिला था। सफा न हो जाए सपा, अगर यही हैं हाल। पाल रोकती बाढ़ को, रखो बाँधकर पाल॥ अलास्का बैठक के बाद ट्रंप भारत पर अतिरिक्त टैरिफ़ को लेकर नरम पड़े, बोले - भारत पर अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। टैरिफ़ पर टैरिफ़ बढ़ा, ला न सके भूकंप। करना होगी वापसी, जान गए हैं ट्रंप॥ राहुल गांधी के वोट चोरी वाले एटम-बम प्रजेंटेशन का चुनाव आयोग ने प्रेसवार्ता कर जवाब देते हुए कहा कि सात दिन में हलफनामा दें या माफ़ी मांगें, कोई तीसरा विकल्प नहीं है। आयोग ने यह भी कहा कि प्रजेंटेशन में कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र की जो सूची दिखाई है वह आयोग की नहीं है। राहुल के शर-चाप से, चला अनोखा बाण। शपथ-पत्र से मत डरो, दे दो आज प्रमाण॥ ईएमएस/22/08/2025 ***