राष्ट्रीय
24-Aug-2025


लाखों गरीब परिवारों से भोजन छीनने का बीजेपी सरकार पर लगाया आरोप चंडीगढ़,(ईएमएस)। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर राज्य में मनमाने ढंग से राशन कार्ड काटकर लाखों गरीब परिवारों से भोजन छीनने का आरोप लगाया है। सीएम मान ने कहा कि बीजेपी अक्सर खुद को 80 करोड़ भारतीयों को राशन प्रदाता बताती है, लेकिन हालिया रिपोर्टों से पता चला है कि केंद्र ने पंजाब में 8,02,493 राशन कार्ड रद्द करने की योजना बनाई है। मान ने कहा कि अगर एक कार्ड औसतन चार सदस्यों को कवर करता है, तो यह फैसला करीब 32 लाख लोगों को उनके हक के राशन से वंचित कर देगा। उन्होंने आरोप लगाया कि रद्द करने के लिए तय किए गए मानदंड अवास्तविक और अनुचित हैं। मान ने पूछा कि केंद्र सरकार का कहना है कि अगर किसी परिवार के पास चार पहिया वाहन है, 25 लाख रुपए का वार्षिक कारोबार है, या 2.5 एकड़ से ज्यादा ज़मीन है, तो राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। उन्होंने सवाल किया कि अगर किसी को सरकारी नौकरी मिल जाती है और वह शहर चला जाता है, तो क्या इससे परिवार के बाकी लोग अमीर हो जाते हैं? सिर्फ़ इसलिए कि कार्डधारक ने कुछ हासिल कर लिया है, पूरे परिवार को भोजन से कैसे वंचित किया जा सकता है? सीएम मान ने जोर देकर कहा कि वह किसी का भी राशन कार्ड रद्द नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जब तक मैं सीएम हूँ, पंजाब में कोई भी परिवार राशन से वंचित नहीं रहेगा। बीजेपी वोट चोर से राशन चोर बन गई है। यह पंजाब का राशन है, जो हम उन्हें देते हैं, और हम इस अन्याय के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे। सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से मुद्दों के समाधान के लिए छह महीने का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में हर परिवार के पास स्कूटर या पंखा होना आम बात है। ऐसे परिवारों को अयोग्य कहना गलत है। सीएम मान ने डेटा गोपनीयता पर भी चिंता जताई और सवाल उठाया कि कैसे नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंच बनाई जा रही है और उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने पूछा कि जब आधार पहले से ही हर चीज़ के लिए अनिवार्य है, तो फिर नए सर्वेक्षणों की ज़रूरत क्यों है? यह डेटा कौन और किस उद्देश्य से ले रहा है? अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मान ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को बिना किसी दखलअंदाज़ी के 1,000 रुपए प्रति माह देने के लिए प्रतिबद्ध है। सिराज/ईएमएस 24अगस्त25 -----------------------------------