राज्य
24-Aug-2025


गत वर्ष इसी अवधि में हुई थी 982.6 मिलीमीटर औसत वर्षा नर्मदापुरम (ईएमएस)। जिले में 1 जून 2025 से आज दिनांक 24 अगस्त को प्रात: 8 बजे तक जिले में 1071.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में 982.6 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है कि 23 अगस्त से 24 अगस्त 2025 को प्रात: 8 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 27.6 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 13.0 मिलीमीटर, इटारसी में 23.0 मिलीमीटर, माखननगर में 17.0 मिलीमीटर, सोहागपुर में 37.0 मिलीमीटर, पिपरिया में 60.5 मिलीमीटर, बनखेड़ी में 45.8 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 28.5 एवं तहसील डोलरिया 19.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है वर्तमान में सेठानी घाट का जलस्तर 941.70 फीट है, तवा जलाशय का 1163.70 फीट है, बरगी जलाशय का 421.25 मीटर एवं बारना जलाशय 348.19 मीटर दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है सेठानी घाट का अधिकतम जल भराव 967.00 फीट है, तवा जलाशय का अधिकतम जल भराव 1166.00 फीट है, बरगी जलाशय का जल भराव 422.76 मीटर है तथा बारना जलाशय का अधिकतम जल भराव 348.55 मीटर है। ईएमएस / 24 अगस्त 2025