राज्य
24-Aug-2025


नर्मदापुरम (ईएमएस)। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी एवं जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के सहयोग से ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि को विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर रविवार 24 अगस्त को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नर्मदापुरम के तत्वाधान में ब्रह्माकुमारी आश्रम विक्रम नगर, रसूलिया में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में 43 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता की सेवा की। रक्तदान शिविर का शुभारंभ नर्मदापुरम नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, अर्चना पुरोहित, समाजसेविका नीरजा फौजदार, ट्रैफिक डीएसपी संतोष मिश्रा, सेमेरिटन स्कूल के एमडी आशुतोष शर्मा, डीएचओ डॉ. सुनीता नागेश, चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सुनील जैन, ब्रह्माकुमारीज से सुनीता बहन एवं तुलसा बहन, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर नीरज कुमार एवं उनकी टीम की उपस्थिति में हुआ।शिविर को सफल बनाने में ब्रह्माकुमारीज राजयोग प्रशिक्षण आश्रम का स्टाफ, भारतीय रेडक्रॉस समिति, रोटरी एवं लायंस क्लब तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया। रक्तदाताओं में निरंजना बहन, अनन्या पब्लिक स्कूल से पल्लवी भदौरिया, बबीता बहन, पवन भाई, पंकज, प्रफुल्ल, अजीत, संजय, रीतेश राजपूत, राजेश, कुंदनलाल, सत्यम, नरेश गौर, कुलदीप सहित अन्य ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर “रक्तदान महादान” के संकल्प को साकार किया। ईएमएस / 24 अगस्त 2025