नई दिल्ली (ईएमएस)। 68वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन बारबाडोस में होने जा रहा है। ये सम्मेलन 5 से 12 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इसमें भाग लेने के लिए ब्रिजटाउन, बारबाडोस जाएंगे। साथ ही राज्यसभा के उपसभापति, 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी और सचिव भी सम्मेलन में भाग लेंगे। बिरला इस सम्मेलन की आम सभा को राष्ट्रमंडल: ग्लोबल पार्टनर विषय पर संबोधित करेंगे। आम सभा और कार्यशालाओं के अलावा, एक युवा गोलमेज सम्मेलन भी होगा जिसका विषय है “ सुरक्षित और स्वतंत्र रहकर उन्नति करना । गैंग वॉयलेन्स से लेकर साइबर-बुलिंग तक की आधुनिक चुनौतियों पर विजय पाने के लिए युवाओं को सशक्त बनाना। इसी संबंध में 24 अगस्त 2025 को माननीय लोक सभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में विभिन्न मंत्रालयों की ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारत के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों को सम्मेलन के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई थी। सुबोध\२४ \०८\२०२५