इंदौर (ईएमएस)। मच्छरों और संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वयं एक धुंआ गाड़ी चलाकर इस अभियान की शुरुआत की। मौका था नगर निगम द्वारा प्रत्येक जोन के लिए खरीदी गई 22 नई फॉगिंग मशीनों के लोकार्पण का। इन फॉगिंग मशीनों को खास तौर पर दो पहिया वाहनों पर फिट किया गया है, ताकि ये बस्तियों की संकरी गलियों तक आसानी से पहुंच सकें। महापौर ने इन मशीनों की प्रभावशीलता का जायजा लेने के लिए खुद गाड़ी चलाकर उनका डेमो देखा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये मशीनें हर गली-मोहल्ले में अपनी पहुंच सुनिश्चित करें। इस अवसर पर स्वास्थ्य समिति के प्रभारी और एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला ने भी धुंआ गाड़ी चलाने का अनुभव प्राप्त किया। इन 22 नई मशीनों के आने से शहर में फॉगिंग का कार्य और भी प्रभावी हो सकेगा। प्रकाश/28 अगस्त 2025