नई दिल्ली (ईएमएस)। त्योहारी समय में ट्रेन की समस्या से कुछ हद तक राहत मिल सकती है, क्योंकि रेलवे ने हजारों स्पेशल ट्रेन के साथ 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। दरअसल भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। अभी देश में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जा रही है। इसके बाद दिवाली, छठ कई बड़े फेस्टिवल आने वाले हैं। त्योहारों का मौसम शुरू होते ही रेल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जाती है। बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ही 12 हजार से अधिक ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई जा चुकी है। जिन ट्रेनों के संचालन की योजना बन चुकी है, उनका नोटिफिकेशन दिया जा रहा है। 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिनके जरिए टोटल 2024 एक्सट्रा ट्रिप्स लगाई जाएंगी। खासतौर पर उत्तर भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के बड़े स्टेशनों से इन ट्रेनों को महानगरों और ग्रामिण इलाके के लिए चलाया जा रहा है। पूजा स्पेशल ट्रेनों की बात करें तो दक्षिण मध्य रेलवे सबसे ज्यादा 48 ट्रेने चलाएगा, जिससे 684 ट्रिप्स पूरे किए जाएंगे। ये ट्रेने हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे बड़े स्टेशनों से शुरू होंगी। वहीं, पूर्व मध्य रेलवे ने 14 ट्रेनें चालू करने का फैसला किया है, जो पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे बिहार के प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी और टोटल 588 ट्रिप्स लगाएंगी। इसके अलावा पूर्व रेलवे कोलकाता, सियालदह, हावड़ा जैसे भीड़भाड़ वाले स्टेशनों से 24 विशेष ट्रेनें चलाएगा, जिनकी मदद से 198 ट्रिप्स पूरे किए जाएंगे। सुबोध\२९ \०८\२०२५