क्षेत्रीय
02-Sep-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। निशातपुरा थाना इलाके में स्थित मंडी में फल नीलामी को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर विवाद हेा गया। बताया गया है की एक पक्ष लाउड स्पीकर पर नीलामी कर रहा था। जिससे दूसरे पक्ष को आपत्ति थी, इसी बात पर बढ़ते विवाद के दौरान एक पक्ष ने हवाई फायर कर दिए। घटना रविवार की दोपहर की है, अगले दिन शाम को फरियादी पक्ष थाने पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, अमन कुरैशी और शाहजाद अली करोंद मंडी में फल विक्रय का काम करते हैं। दोनों की दुकानें आस पड़ोस में हैं। फल की नीलामी के दौरान शाहजाद लाउड स्पीकर पर आवाज लगाकर माल बेच रहा था। इस पर अमन ने ऐतराज जताते हुए उसे ऐसा न करने को कहा। इसे लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर गुस्साए शाहजाद ने अपने बेटे शाहिद को बुला लिया। शाहिद के साथ आसिफ नाम का युवक भी पहुंचा। आसिफ ने दहशत फैलाने के लिए दो राउंड हवाई फायर किए। उस समय लोगो के समझाने पर दोनों पक्षों में आपस में बातचीत हुई और मामला थाने तक नहीं पहुंचा। लेकिन सोमवार को दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर दोबारा विवाद होने लगा। इसके बाद अमन ने थाने जाकर शिकायत की। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 2 सितंबर