नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि एशिया कप के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम में शामिल करने का कारण उनका स्टार बनना है। उथप्पा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में एक स्टार कल्चर है जो अब भी जारी है। इसी कारण हर दौर में किसी न किसी खिलाड़ी को लाभ होता है। उथप्पा के अनुसार शुभमन को अचानक ही शामिल करने से प्रबंधन के लिए कई परेशानियां आ गयी हैं। इससे सलामी बल्लेबाजी के साथ ही अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों का चयन भी प्रभावित होगा। शुभमन को एक साल से ज्यादा समय बाद टी20 में वापसी का अवसर मिला है। उन्होंने अपना पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरे पर खेला था जहां से बतौर कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत हुई थी। शुभमन को शामिल करने से जो मुश्किलें आयेंगी इसके बारे में तो उथप्पा ने साफ-साफ कुछ नहीं कहा लेकिन उनका संकेत सलामी जोड़ी की तरफ हो सकता है। पिछले एक-डेढ़ साल से टी20 में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी सफल रही है पर शुभमन के आने के बाद अब सैमसन को अवसर मिलना कठिन होगा हालांकि सैमसन जिस तरह से केरल क्रिकेट लीग में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उससे वह बतौर ओपनर अपना दावा और भी मजबूत कर रहे हैं जिसे नजरअंदाज करना संभव नहीं होगा। उथप्पा ने साथ में यह भी कहा कि शुभमन को एशिया कप के लिए चुनने के पीछे कुछ हद तक बिजनस का भी मामला है क्योंकि वह पहले से ही भारतीय क्रिकेट के एक सुपर स्टार हैं। गिरजा/ईएमएस 03 सितंबर 2025