जोहांसबर्ग (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने दावा किया है कि आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ को कोच पद से हटाया है और उनके इस्तीफा देने की जो भी बातें कही जा रही हैं वह गलत हैं। द्रविड़ को पिछले साल ही राजस्थान रॉयल्स ने कोच बनाया था पर आईपीएल के 2025 सत्र में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उनके एक सत्र के बाद ही कोच पद छोड़ने से कई सवाल भी उठ रहे थे। इसी को देखते हुए डिविलियर्स ने कहा कि द्रविड़ को टीम से निकाला गया था, इसी कारण अचानक ही उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। डिविलियर्स ने कहा, मुझे लगता है कि यह फैसला टीम के मालिक या प्रबंधन ने लिया होगा। उन्होंने राहुल को टीम में एक बड़ी भूमिका की पेशकश की थी, जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया था। वहीं द्रविड़ अभी डगआउट में ही बने रहना चाहते थे। यह शायद उनका अपना फैसला हो हालांकि हम जब भविष्य में उनसे बात करेंगे तो मामला और साफ होगा। द्रविड़ के जाने से हालांकि टीम को नुकसान होगा। द्रविड़ एक बार पहले भी टीम के कोच रहे थे। रॉयल्स के लिए पिछला सीजन खराब रहा है। साल 2008 की आईपीएल विजेता टीम ने द्रविड़ को कोच के रूप में लाकर टीम के प्रदर्शन को सुधारने की कोशिश की पर लाभ नहीं हुआ। टीम 14 लीग मैचों में केवल चार ही जीती और औअंक तालिका में नौवें स्थान पर रही। वहीं रॉयल्स ने कहा, द्रविड़ कई सालों तक राजस्थान रॉयल्स का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। उनके नेतृत्व में खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी को प्रेरणा मिली है। उन्होंने टीम में मजबूत मूल्यों का निर्माण किया और फ्रैंचाइजी की संस्कृति पर अमिट छाप छोड़ी है। टीम की संरचना की समीक्षा के दौरान उन्हें फ्रैंचाइजी में एक बड़ी भूमिका की पेशकश की गई थी पर उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया था। गिरजा/ईएमएस 03 सितंबर 2025