क्राइस्टचर्च (ईएमएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने विश्वकप के ठीक पहले क्रेग मैकमिलन को महिला क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनाया है। मैकमिलन बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण विभागों का जिम्मा संभालेंगे। उनकी नियुक्ति इसी सप्ताह से होगी। नई भूमिका के तहत मैकमिलन का काम महिला टीम को बेहतर बनाना रहेगा। इस बीच वह कमेंट्री और अन्य प्रतिबद्धताओं से दूर रहेंगे। क्रेग इससे पहले पार्ट-टाइम करार पर कोच थे पर अब उन्हें पूरे समय के लिए कोच बनाया गया है। मैकमिलन साल 2024 में यूएई में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप की खिताबी जीत के समय भी टीम के साथ थे। मैकमिलन सहायक कोच बनाये जाने से उत्साहित खुश हैं। उन्होंने कहा, इस भूमिका में होना मेरे लिए बेहद खास है। महिला क्रिकेट लगातार मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा, पिछला साल बहुत जल्दी बीत गया। मुझे उस टीम का हिस्सा होने का हर पल बहुत अच्छा लगा, जो लगातार बेहतर होती जा रही है, टीम एक-दूसरे को चुनौती देती है और विश्व मंच पर खास प्रदर्शन करती है। मैकमिलन ने बताया कि विश्व कप को लेकर न्यूजीलैंड की तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विश्व कप की तैयारी के लिए अगस्त में चेन्नई में ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया, ताकि स्पिन के अनुकूल हालातों के अनुरूप ढल सकें। महिला विश्व कप की की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है। गिरजा/ईएमएस 03 सितंबर 2025