अंतर्राष्ट्रीय
03-Sep-2025
...


क्वेटा(ईएमएस)। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बड़ा धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि ये फिदायीन धमाका था और बलूचिस्तान नेशनल पार्टी की ओर से आयोजित सार्वजनिक रैली के समाप्त होने के तुरंत बाद हुआ। इस आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 15 लोग मारे गए और 35 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह विस्फोट सरियाब क्षेत्र में शाहवानी स्टेडियम के पास हुआ। मंगलवार रात को सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित रैली के समापन के बाद ये धमाका हुआ। घटना के बाद प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने इसमें मरने वाले और घायल लोगों की संख्या की पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि हमला फिदायीन था और रैली खत्म होने के 15 मिनट बाद हुआ। बताया जा रहा है कि हमलावर ने पार्किंग क्षेत्र में विस्फोटकों से लदी अपनी जैकेट में उस समय विस्फोट कर दिया, जब लोग रैली में भाग लेने के बाद वहां से निकल रहे थे। रिपोर्ट की मानें तो रैली का नेतृत्व कर रहे बीएनपी प्रमुख अख्तर मेंगल को कोई चोट नहीं आई क्योंकि विस्फोट उस वक्त हुआ जब वह घर के लिए निकल रहे थे। इस रैली में पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के प्रमुख महमूद खान अचकजई, अवामी नेशनल पार्टी के असगर खान अचकजई और नेशनल पार्टी के पूर्व सीनेटर मीर कबीर मुहम्मद शाई भी रैली में मौजूद थे। हालांकि इनमें से किसी को कोई चोट नहीं आई। और भी हुए हमले मंगलवार को ही बलूचिस्तान में ईरान सीमा के पास एक और बम धमाका हुआ, जिसमें पांच अर्धसैनिक बल के जवान मारे गए और चार घायल हुए। यह हमला एक काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। तीसरा हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू शहर में हुआ, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने अर्धसैनिक मुख्यालय को निशाना बनाया। इस हमले में 6 सैनिकों की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना ने इस हमले की पुष्टि की है। वीरेंद्र/ईएमएस/03सितंबर2025 ------------------------------------