क्षेत्रीय
03-Sep-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। लघुवेतन कर्मचारी आगामी 7 सितंबर से भोपाल में हल्लाबोल आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स अस्थाई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने जिला स्तर पर भी एक ज्ञापन अपनी समस्याओं को लेकर दिया है। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को भी एक पत्र लिखा है। कमलनाथ ने लिखा है कि सरकारी विभागों में कार्यरत अस्थाई आउटसोर्स कर्मचारियों को लघु कैडर बनाकर नियमित किया जाए, जिससे उनके साथ हो रहा अन्याय समाप्त हो जिससे वे निश्चिंतता के साथ जीवन यापन कर सकें। पूर्व सीएम ने पत्र में लिखा कि ग्राम पंचायतों के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों, स्कूल छात्रावासों, आयुष विभाग के अंशकालीन अस्थाई कर्मचारियों, योग प्रशिक्षक, राजस्व सर्वेयर, स्वच्छताग्राही कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन तक नहीं मिलता है। इन्हें न्यूनतम वेतन देकर चौथे दर्जे का स्थाईकर्मी बनाया जाए। ईएमएस/मोहने/03 सितंबर 2025