क्षेत्रीय
03-Sep-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शहर महिला कांग्रेस ने बुधवार को कलेक्ट्रेट राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और पूर्णिमा वर्मा को जल्द रिहा करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि कांग्रेस की महिला नेत्री को रिहा नहीं किया गया तो सडक़ों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा यादव के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। महिला नेत्रियों ने कहा कि जेल भेजे जाने की कार्रवाई राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है। ज्ञापन देते समय संतोषी गजभिये, रजिया बानो, साधना जंघेला, साक्षी चौबे, रेणु तिवारी, ज्योति डेहरिया, ममता चौखे, पिंकी चौधरी, सविता कनौजिया, यास्मीन कुरैशी, फोजिया बाजी, सुधा तिवारी, सपना वर्मा, रामकली साहू, संगीता साहू, माया इंगले, शर्मिला परतेती, शोभा वर्मा व सुधा तिवारी आदि मौजूद थी। ईएमएस/मोहने/03 सितंबर 2025