मनोरंजन
04-Sep-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड सितारे महाराष्ट्र में गणेशोत्सव के पावन पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। इस उत्सवी माहौल में अभिनेत्री सई मांजरेकर ने भी अपने बचपन की एक दिलचस्प याद साझा की। सई मांजरेकर ने बताया कि उनके घर में गणेशोत्सव के दौरान हमेशा हंसी-खुशी का माहौल रहता था। उन्होंने कहा, “हमारे घर में आरती के लिए ‘मंजीरे’ होते थे, जिन्हें मराठी में ‘जंजे’ कहते हैं। यह आरती के दौरान बजाए जाते हैं। घर में हम आठ-नौ भाई-बहन थे, लेकिन मंजीरे सिर्फ पांच ही होते थे। ऐसे में उनके लिए हमेशा होड़ लगी रहती थी। जिन्हें मंजीरे नहीं मिलते थे, उन्हें सिर्फ ताली बजाकर संतोष करना पड़ता था। इसी वजह से हर साल घर में मजेदार लड़ाई हो जाया करती थी।” सई ने आगे कहा, “गणेशोत्सव के दस दिन मेरे लिए हमेशा सबसे खास होते हैं। इस दौरान पूरा परिवार इकट्ठा होता है, हंसी-ठिठोली होती है और घर में स्वादिष्ट पकवान बनते हैं। आरती के वक्त हम सभी बहुत मस्ती करते थे। यही वजह है कि बचपन से लेकर अब तक की सारी गणेशोत्सव की यादें मेरे दिल के बेहद करीब हैं।” बता दें कि सई मांजरेकर ने हमेशा कहा है कि उनके पिता महेश मांजरेकर उनकी प्रेरणा रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने पिता के नाम का फायदा नहीं उठाया। जब उन्होंने एक्टिंग का फैसला किया तो महेश मांजरेकर ने उन्हें कहा था कि सफलता के लिए मेहनत खुद करनी होगी और वे उनके लिए किसी फिल्म में सिफारिश नहीं करेंगे। सई मांजरेकर हाल ही में तेलुगु फिल्म अर्जुन सन ऑफ वैजयंती में नजर आई थीं। प्रदीप चिलुकुरी द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में नंदमुरी कल्याण राम, विजय शांति और सोहेल खान जैसे कलाकार भी शामिल थे। फिल्म में उनके काम को सराहा गया, लेकिन फिलहाल उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। गणेशोत्सव की इन यादों को साझा करते हुए सई ने यह भी जताया कि पारिवारिक परंपराएं और त्योहार कलाकारों की व्यस्त जिंदगी में भी खास जगह रखते हैं। उन्होंने कहा कि त्योहार न सिर्फ परिवार को जोड़ते हैं बल्कि हमें अपनी जड़ों और संस्कृति से भी गहराई से जोड़ते हैं। बता दें कि सई, अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर की बेटी हैं और उन्होंने सलमान खान की फिल्म दबंग-3 से बॉलीवुड में कदम रखा था। सुदामा/ईएमएस 04 सितंबर 2025