नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने न केवल द्विपक्षीय सहयोग को लेकर प्रगति की समीक्षा की, बल्कि यूक्रेन युद्ध और अन्य अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। इस चर्चा के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, कि राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति का सकारात्मक मूल्यांकन किया। साथ ही यूक्रेन संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के प्रयासों सहित वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी वैश्विक शांति और स्थिरता में अहम भूमिका निभाती रहेगी। पहले भी हुई थी चर्चा यहां बताते चलें कि इससे पहले 21 अगस्त को दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई थी। उस दौरान भी यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों पर गहन विमर्श हुआ था। साथ ही दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई थी। मैक्रों का रुख फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों रूस के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपनाए हुए हैं। हाल ही में उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तुलना शिकारी और राक्षस से करते हुए यूरोप को आगाह किया था कि उसे रूस की महत्वाकांक्षाओं को लेकर नासमझ नहीं होना चाहिए। हिदायत/ईएमएस 06सितंबर25