राज्य
सतना (ईएमएस)। सतना से भाजपा सांसद गणेश सिंह ने बुधवार को प्रदेश में खाद वितरण व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने एक पत्र जारी कर किसानों की समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि किसानों को खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है, जो चिंता का विषय है। सांसद ने लिखा कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध न होना उनके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रहा है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की है। गणेश सिंह के इस बयान और पत्र के बाद विपक्ष को भी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है। खासकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इसे लेकर और मुखर हो गए हैं तथा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे हैं।