खेल
05-Sep-2025
...


:: प्रमुख खिलाड़ियों ने जीते अपने मुकाबले, देश भर के 225 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन और पैरा टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पैरा राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ अभय प्रशाल में हुआ। इस आयोजन का उद्घाटन मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजीव कालगाँवकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ, जबकि मध्य प्रदेश ओलंपिक संगठन के उपाध्यक्ष ओम सोनी ने इसकी अध्यक्षता की। प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 225 महिला और पुरुष खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में अपनी चुनौती पेश करने के लिए पहुँचे हैं और उनके बुलंद हौसलों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया है। प्रतियोगिता के शुरुआती मुकाबलों में सभी प्रमुख खिलाड़ियों ने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। महिला वर्ग (क्लास 1-3) में बिहार की विद्या कुमारी और कर्नाटक की ए.जे. राजलक्ष्मी ने गुजरात की मयूरी दवे को 3-0 से हराया। इसी तरह, हरियाणा की एकता भ्यान और महाराष्ट्र की वैष्णवी सुतार ने भी गुजरात की निशाबेन वजा को 3-0 से शिकस्त दी। महिला वर्ग (क्लास 4-5) में गुजरात की काजल मकवाना ने मनीषा सोनगरा को 3-0 से, जबकि शीतलबेन दर्जी ने राजस्थान की नीलू राव को 3-0 से पराजित किया। दिल्ली की प्रज्ञा घील्डियाल और तस्नीम फातिमा ने भी अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को 3-0 से हराकर अगले चरण में जगह बनाई। पुरुष वर्ग (क्लास 4-5) में तमिलनाडु के एस. यशवंत राव और दिल्ली के दीपक कुमार ने अपने शुरुआती मुकाबले जीत लिए। गुजरात के राकेश मोदी ने 3-1 से जीत दर्ज की, जबकि रिंपल पांचाल ने महाराष्ट्र के उमेश चाटके को हराया। पुरुष क्लास 2 में हरियाणा के लक्ष्य गुप्ता और गुजरात के जय भोले दवे ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 3-0 से जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के जयेश आचार्य, रिंकू आचार्य, प्रमोद सोनी और गौरव पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र शर्मा ने किया और आभार शिरीष भागवत ने व्यक्त किया। प्रकाश/4 सितम्बर 2025