खेल
05-Sep-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का एक वीडिया वायरल हुआ है। इसमें पठान कहा रहे हैं कि मैं और महेन्द्र सिंह धोनी एक साथ हुक्का पीयेंगे। पठान ने मजाकिया अंदज में ये बात कही है। पांच साल बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनका ये बयान आया है पठान 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने एक बार साक्षात्कार में कहा था कि धोनी हुक्का पीते हैं और उन लोगों को ज्यादा महत्व देते हैं, जो उनका इसमें साथ देते हैं। सोशल मीडिया पर पठान के इस बयान पर प्रशंसकों ने आपत्ति जतायी थी। वहीं कुछ लोगों ने टीम चयन में धोनी पर पक्षपात का आरोप लगाया, जबकि अन्य ने पठान पर पूर्व कप्तान की छवि खराब करने का आरोप लगाया। पठान ने सोशल मीडिया में लिखा, पांच साल पुना वीडियो अब वायरल हो रहा है, वो भी बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है इरफान पठान ने उस इंटरव्यू में कहा था, मेरी ऐसी आदत नहीं है कि मैं किसी के कमरे में जाऊं और हुक्का तैयार करूं या इसके बारे में बात करूं। ईएमएस 05 सितंबर 2025