क्षेत्रीय
06-Sep-2025
...


- बैंक ने सीएसआर फंड से सामग्री छात्रों की मदद के लिए भेंट की शिवपुरी(ईएमएस)। शिवपुरी के आईडीबीआई बैंक ने अपने सीएसआर फंड से जिले के दो शासकीय विद्यालयों के छात्रों की मदद के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई है। आईडीबीआई बैंक शिवपुरी शाखा के एजीएम विपिन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय उच्चतर हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक- 2 के लिए सीएसआर फंड से आईडीबीआई बैंक के द्वारा 20 सीलिंग फैन, 20 बोर्ड और एक माइक स्पीकर उपलब्ध कराया गया है जिससे इस विद्यालय के छात्रों को पढ़ाई में मदद मिले। इसके अलावा जिले के ठर्रा में स्थित शासकीय विद्यालय को भी बैंक द्वारा छात्रों की मदद के लिए सामग्री उपलब्ध कराई गई है जिसमें 8 पंखे, 3 कूलर और एक वाटर कूलर उपलब्ध कराया गया है इन दोनों विद्यालयों के प्राचार्य को यह सामग्री भेंट की गई इस मौके पर आईडीबीआई बैंक के एजीएम विपिन श्रीवास्तव, आरएम शुभम जैन, एएम हिेमेश गौतम सहित बैंक व स्कूल के अधिकारीकरण मौजूद रहे। आईडीबीआई बैंक प्रबंधक ने बताया कि समय-समय पर आईडीबीआई बैंक अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां का निर्वाहन करता है पिछले वर्ष भी विभिन्न विद्यालय को इस तरह की सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। रंजीत गुप्ता, 06 सितम्बर, 2025