मनोरंजन
10-Sep-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में अपकमिंग फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का गाना बिजुरिया रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इसी गाने पर वरुण ने अपने पालतू डॉगी के साथ एक मजेदार रील शेयर की, जो फैन्स को खूब पसंद आ रही है। वीडियो में वरुण धवन पहले अपने डॉगी की नजर उतारते दिखते हैं और फिर उसे गोद में लेकर डांस करते नजर आते हैं। कुछ शॉट्स में वह घर के बाहर अपने डॉगी के साथ झूमते दिख रहे हैं। इस रील को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन लिखा, “सबसे बेस्ट डांस पार्टनर मिल गया है। सॉरी जाह्नवी कपूर।” बता दें कि वरुण के पास एक बीगल डॉग है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वह पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। इस पोस्ट पर जाह्नवी कपूर ने भी मजेदार कमेंट किया। उन्होंने लिखा, “वो सब ठीक है लेकिन तुम्हारी टोपी के साथ कुछ दिक्कत है।” जाह्नवी दरअसल उस टोपी का मजाक उड़ा रही थीं, जो वरुण ने वीडियो में पहनी थी। इस पर वरुण ने तुरंत जवाब देते हुए लिखा, “तुम जाकर अपनी शुगर फ्री आइसक्रीम खाओ।” जाह्नवी का बचाव करते हुए एक फैन ने कमेंट किया, “वरुण भाई अगर आप पारले-जी बिस्किट चाय में डुबोकर खा सकते हो, वो भी 38 की उम्र में, तो जाह्नवी कपूर भी कभी-कभी नैचुरल मलाई आइसक्रीम खा सकती हैं। शुगर डिटॉक्स भी जरूरी है डिजिटल डिटॉक्स के साथ।” वरुण की इस मजेदार पोस्ट पर फिल्ममेकर करण जौहर ने हंसते हुए इमोजी शेयर किए तो वहीं एक्ट्रेस मौनी रॉय ने कमेंट सेक्शन में “मस्ती” लिखकर हार्ट इमोजी बनाए। गौरतलब है कि वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी इस साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह है और वरुण-जाह्नवी की ऑन-स्क्रीन जोड़ी का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर और सान्या मल्होत्रा अहम किरदार निभाने वाली हैं। सुदामा/ईएमएस 10 सितंबर 2025