मुंबई (ईएमएस)। छोटे परदे की एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपने नए रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा को लेकर चर्चा में हैं। रुबीना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया। एक्ट्रेस रुबीना ने इंस्टाग्राम पर गहरे नीले रंग की साड़ी में कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं। इस पारंपरिक लुक में उन्होंने मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ियां पहन रखी थीं, जो उनकी सुंदरता को और निखार रहे थे। खुले बाल और कॉन्फिडेंट पोज़ ने उनके लुक में और भी चार चांद लगा दिए। इन तस्वीरों को साझा करते हुए रुबीना ने फैंस से सवाल पूछा, “क्या मुझे साड़ी ज्यादा बार पहननी चाहिए?” उनकी एक तस्वीर में वह स्टाइलिश अंदाज में कैमरे की ओर देखती नजर आईं, तो दूसरी तस्वीर में उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कमर पर हाथ रखा हुआ था। इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। किसी ने उन्हें “बॉस लेडी” कहा, तो किसी ने लिखा “प्रिटी लुक, रुबीना!” वहीं एक फैन ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, “आपके बाल इस लुक में कमाल के लग रहे हैं।” रुबीना दिलैक की टीवी इंडस्ट्री में पहचान सीरियल छोटी बहू से बनी, जिसमें उन्होंने राधिका का किरदार निभाया था। दरअसल, वह शुरुआत में आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं और चंडीगढ़ में इसकी तैयारी भी कर रही थीं। लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ला खड़ा किया। एक दोस्त के कहने पर उन्होंने छोटी बहू का ऑडिशन दिया और तुरंत सिलेक्ट हो गईं। इसके बाद रुबीना ने सास बिना ससुराल, पुनर्विवाह: एक नई उम्मीद, जीनी और जूजू और शक्ति जैसे पॉपुलर शोज में काम किया। टीवी से आगे बढ़कर उन्होंने राजपाल यादव स्टारर फिल्म अर्ध से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके अलावा, वह रियलिटी शो बिग बॉस 16 की विनर भी रह चुकी हैं। सुदामा/ईएमएस 11 सितंबर 2025