13-Sep-2025
...


मॉस्को(ईएमएस)। आए दिन दुनिया में कहीं न कहीं भूकंप के झटके लग रहे हैं। अफगानिस्तान में तो सैकड़ों लोगों की जान चली गई और वहां भारी नुकसान हुआ है। शनिवार को रुस में भी भूकंप ने काफी डरा दिया है। यहां कमचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, इस क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी। वहीं, अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने इसकी तीव्रता 7.4 और गहराई 39.5 किलोमीटर दर्ज की है। पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने चेतावनी दी है कि यह भूकंप सुनामी की लहरें पैदा कर सकता है। बता दें कि यह वही इलाका है जहां जुलाई में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसके चलते प्रशांत महासागर के कई देशों में सुनामी अलर्ट जारी किया गया था। वीरेंद्र/ईएमएस/13सितंबर2025