आइजोल(ईएमएस)। ये पहला मौका है जब मिजोरम की पहाड़ियों के बीच ट्रेन दौड़ती नजर आई। ये नई रेलवे लाइन बैराबी और सैरांग के बीच तैयार हुई जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट से किया। पीएम मोदी खराब मौसम के कारण राजधानी आइजोल नहीं पहुंच सके जिसके कारण उन्हे सुबह 9.10 बजे एयरपोर्ट से ही वर्चुअली उद्धाटन करना पड़ा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी शुक्रवार से 2 दिन के नॉथईस्ट दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट से ही 8,070 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो मिज़ोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, आज मिज़ोरम की राजधानी को रेलवे कनेक्टिविटी मिल गई है। बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण परियोजना थी। इसमें 45 सुरंगें और 55 बड़े पुल शामिल हैं। यह लाइन अब मिज़ोरम को गुवाहाटी, कोलकाता, दिल्ली और कई अन्य गंतव्यों से जोड़ेगी। आज प्रधानमंत्री मोदी 3 नई ट्रेनों की शुरुआत करेंगे...रेलवे कनेक्टिविटी पूरे देश को मिज़ोरम की सुंदरता का अनुभव करने में मदद करेगी। पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा। इस रेल परियोजना के पूर्ण होने के साथ आइजोल पूर्वोत्तर क्षेत्र की चौथी राजधानी बन जाएगी, जो राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगी। इससे पहले गुवाहाटी, अगरतला और ईटानगर रेलवे नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। रेल संपर्क के इस विस्तार से न केवल लोगों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी। वीरेंद्र/ईएमएस/13सितंबर2025