बस्ती (ईएमएस)। शनिवार को विश्व हिन्दू महासंघ की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सिद्धेश्वर मंदिर के निकट अमहट घाट पर सम्पन्न हुई। । बैठक में राष्ट्र संत ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के पुण्यतिथि के निमित्त आयोजित कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विचार किया गया। निर्णय लिया गया कि आगामी 15 सितम्बर सोमवार को दिन में 11 बजे से रोडवेज के निकट स्थित गिरिराज मैरेज हाल के सभागार में राष्ट्र संत अवेद्यनाथ जी महाराज जी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी के साथ ही समरसता सहभोज , भजन के कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में धर्माचार्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. हरिओम पाठक को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अतुल सिंह, विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश महामंत्री दिग्विजय सिंह राना, राज माता आशिमा सिंह के साथ ही अनेक विशिष्टजन हिस्सा लेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि ब्रह्मलीन महन्थ अवेद्यनाथ जी ने हिन्दू धर्म की आध्यात्मिक साधना के साथ ‘सामाजिक हिन्दू’ साधना को भी आगे बढाया और सामाजिक जनजागरण को अधिक महत्वपूर्ण मानकर हिन्दू धर्म के सोशल इंजीनियरिग पर बल दिया । वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हिन्दू युवा वाहिनी जैसे युवा संगठन की प्रेरणा भी कहीं न कहीं इसी सोसल इंजीनियरिग की प्रेरणा रही थी । उन्होने हिन्दुत्व, गोवंश की रक्षा के लिये आखिरी सांस तक संघर्ष किया। 12 सितम्बर 2014 को महन्थ अवेद्यनाथ ब्रम्हलीन हो गये। उनके सपनों, संकल्पोें को पूरा करने का दायित्व हम सबका है। तैयारी बैठक में मुख्य रूप से सौरभ तिवारी, राकेश सिंह, विंद गोपाल त्रिपाठी, विष्णु प्रताप सिंह, आशीष उर्फ कल्लू बाबा, चंद्रमणि पाठक सानू,विपिन सिंह, भोला जायसवाल, अंकित सिंह, सतीश पाण्डेय ‘पप्पू, किशन गुप्ता, जग नारायण सिंह, राजेश कसौधन, धर्नुधारी चौबे गायक, महेंद्र सिंह, सौरभ चर्तुवेदी, बालकृष्ण सिंह, विवेक श्रीवास्तव, शिवम मिश्र, अभिषेक आर्य, अमित त्रिपाठी, विजयशंकर शुक्ल, कुलदीप मिश्र आदि उपस्थित रहे। धर्मेन्द्र, 13 सितम्बर, 2025