जबलपुर, (ईएमएस)। इनर व्हील क्लब जबलपुर साउथ ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 , नमः परिसर में महिला यात्रियों के लिए एक स्तनपान कक्ष की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य महिला यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करना है, जहां वे अपने बच्चों को स्तनपान करा सकें। डिस्ट्रिक्ट 326 कि चेयरमैन मधुस्मिता त्रिपाठी ने इस स्तनपान कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीडीसी राज रूपराह, पीडीसी मनीषा श्रीवास्तव, आईएसओ प्रज्ञा मोहले , क्लब प्रेसिडेंट मधु अग्रवाल, सेक्रेटरी इति गुप्ता, शशि, बंटी ,नंदनी , तरुणा ,दिव्या, शालिनी, रजनी ,श्रद्धा ,रचना , शिल्पा ,मनीषा आदि सदस्यों की उपस्थिति थी। क्लब की सदस्य रजनी अग्रवाल ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक व्हीलचेयर भी प्रदान की। इनर व्हील क्लब जबलपुर साउथ की इस पहल की सराहना करते हुए डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मधुस्मिता त्रिपाठी ने कहा कि यह पहल महिला यात्रियों के लिए बहुत ही उपयोगी होगी। इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट मधु अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य महिला यात्रियों को सुविधाजनक वातावरण प्रदान करना है और हम इस दिशा में आगे भी निरंतर प्रयासरत रहेंगे। सुनील साहू / मोनिका / 13 सितबंर 2025/ 06.17