13-Sep-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। अभी हाल ही में 25 वीं डिस्ट्रिक, बैंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन सामुदायिक भवन, पुलिस लाइन में किया गया। जिसका उद्‌घाटन हरि, सतवीर जाट जाट, जगदीश रजक के द्वारा किया गया l प्रतियोगिता में स्ट्रांग वुमेन का खिताब सुनीता, पूजा, नैन्सी, खेता और मोही ने प्राप्त किया। एंव स्ट्रांग मेन प्रजल, इंजमाम, शशांक एवं एस. तंडेलू ने खिताब प्राप्त किया । प्रतियोगिता का समापन अशोक रोहाणी विधायक केंट, कमलेश अग्रवाल, राम सोनकर की उपस्थिति में किया गया l प्रतियोगिता कराने में विस्टन लाल, ललित जॉन, सुनील सोनकर, दीनू स्वामी, रोमित, अम्लेदु वर्मा, रॉबर्ट मार्टिन लॉरेंस मार्टिन , राकेश श्रीवास, मीनुकान्त शर्मा, रऊफ खान उपस्थित रहे l मंच संचालन दीपक टिंगरे और मानसिंह ने निभाया l प्रतियोगिता में जबलपुर जिले के 180 खिलाडियों ने भाग लिया ओर प्रतियोगिता को सफल बनाने में पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया l सुनील साहू / शहबाज / 13 सितबंर 2025/ 06.24