अमृतसर,(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। वे गुरदासपुर जिले के घोनेवाल गांव पहुंचे, जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में गिना जा रहा है। यहां बांध टूटने से खेतों और घरों में पानी भर गया था। इस दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। गांव में पैदल चलकर पहुंचने के बाद उन्होंने करीब आधा किलोमीटर तक ट्रैक्टर भी चलाया। इस दौरान राहुल गांधी ने क्षतिग्रस्त घर वाले एक परिवार से मुलाकात की। वहीं बाढ़ एक ग्रामीण ने कहा, कि यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी हमारे पास, हम सब से मिलने आए। हम चाहते हैं कि हमारा घर बने और बेटे को नौकरी मिले। बाढ़ के कारण घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। राहुल गांधी के दौरे के दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी उनके साथ मौजूद रहे। इससे पहले राहुल गांधी अमृतसर पहुंचे थे, जहां स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुड्ढा साहिब जी में मत्था टेका और प्रदेश की भलाई के लिए अरदास की। गौरतलब है कि पंजाब में हालिया बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के 23 जिलों के करीब 2,097 गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। लगभग 1,91,926 हेक्टेयर में खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं, जिससे किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। अब तक 15 जिलों में कम से कम 52 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी राज्य सरकार और केंद्र पर दबाव बनाएगी ताकि बाढ़ पीड़ितों को शीघ्र राहत और उचित मुआवजा मिल सके। राहुल गांधी का यह दौरा राजनीति से हटकर बाढ़ प्रभावित किसानों और ग्रामीणों के साथ एकजुटता जताने के रूप में देखा जा रहा है। हिदायत/ईएमएस 15सितंबर25