जिला मुख्यालय पर सौंपे जाएंगे ज्ञापन जबलपुर, (ईएमएस)। भारतीय किसान संघ के प्रांत उपाध्यक्ष मोहन तिवारी व जिलाध्यक्ष रामदास पटेल ने बताया कि प्रदेश व्यापी ज्ञापन कार्यक्रम के तहत किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान संघ के नेतृत्व में 15 सितम्बर सोमवार को जबलपुर जिला मुख्यालय पर जिले के किसान विशाल ट्रैक्टर वाहन रैली में आकर किसानों की समस्याओं व मांगो के ज्ञापन सौंपेगें। प्रांत महामंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि प्रदेशव्यापी अभियान के अवसर पर केंद्र सरकार से संबंधित समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री, राज्य सरकार की मुख्यमंत्री व स्थानीय समस्याओं के विषयों पर कलेक्टर के नाम पर जिला मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय घंटाघर में ज्ञापन सौंपेंगे। *ट्रैक्टर रैली का यह होगा मार्ग* जिला मंत्री धनंजय पटेल ने बताया कि सोमवार को कृषि उपज मंडी जबलपुर में 12 बजे किसानों का एकत्रीकरण होगा। उसके बाद छोटी सभा के बाद रैली कृषि उपज मंडी जबलपुर से प्रारंभ होकर, दमोहनाका, रानीताल, यातायात चौक, तीन पत्ती चौक, नौदरा ब्रिज, से घंटाघर में समाप्त होगी। जहां किसानों की विभिन्न मांगों व समस्याओं का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा। *उपस्थिति की अपील* भारतीय किसान संघ के शहपुरा तहसील अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, मंत्री धरम पटेल, पाटन तहसील के मुकुल पचौरी, मंत्री रीतेश पटेल, मंझोली के वीरेन्द्र पटेल, अटल पटेल, सिहोरा के सुरेश पटेल, कुण्डम के सुगनू यादव, बरगी से मुन्ना अग्रवाल, गणेश तिवारी, पनागर तहसील अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, आलोक पटेल, रामकृष्ण सोनी, गजेन्द्र सिंह, दामोदर पटेल, सुनील पटेल, महेंद्र अवस्थी आदि ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। सुनील साहू / शहबाज / 13 सितबंर 2025/ 06.24