मुंबई (ईएमएस)। एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इससे एक प्रकार से भारतीय खिलाड़ियों ने पहगाम हमले को लेकर विरोध जताया है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार पाक टीम से हाथ नहीं मिलाने का फैसला पूरी टीम ने एकसाथ किया था और इसके पीछे मुख्य कोच गौतम गंभीर थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने मैच में पाक पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इंकार करने की योजना बनाई थी। इसके साथ ही, गंभीर ने खिलाड़ियों को प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों के साथ किसी भी तरह की बहसबाजी नहीं करने कहा था। रिपोर्ट के अनुसार मुख्य कोच ने खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से दूर रहने और मीडिया में मैच के बारे में चल रही सभी चर्चाओं को नजरअंदाज करने को भी कहा था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस मैच का बहिष्कार करने की मांग चल रही थी। ये भी कहा जा रहा है कि बोर्ड और सरकार की ओर से अनुमति दिए गए मैच में उनकी भागीदारी को लेकर लगातार उठ रहे सवालों से खिलाड़ी बेचैन थे, इसलिए मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले ही अपनी टीम को ड्रेसिंग रूम में उत्साहित करने के लिए बुलाया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गंभीर ने टीम को मैच के दौरान और बाद में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने के लिए कहा था। रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने टीम से कहा था, सोशल मीडिया पर कम समय बिताएं, शोर-शराबा पढ़ना बंद करें। आपका काम भारत के लिए खेलना है। पहलगाम में जो हुआ, उसे मत भूलना। हाथ मत मिलाओ, उलझो मत। बस मैदान पर जाओ, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो और भारत के लिए जीतो। खिलाड़ियों ने गंभीर के सुझाव का पालन किया और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस से पहले और बाद में किस्तानी टीम के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। गिरजा/ईएमएस 15 सितंबर 2025