राज्य
15-Sep-2025


- नर्मदापुरम के किसानों को 31 मार्च 2026 तक मौका भोपाल (ईएमएस)। नर्मदापुरम जिले में नहर विभाग ने किसानों को बड़ी राहत दी है। सिंचाई जलकर की बकाया राशि अगर किसान एकमुश्त जमा करते हैं तो ब्याज पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। यह सुविधा 31 मार्च 2026 तक उपलब्ध रहेगी। जल संसाधन विभाग की राज्यश्री कटारे ने बताया कि मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल से आदेश जारी हुआ है। इसमें कहा गया है कि 1 अप्रैल 2025 तक की बकाया जलकर राशि किसान अगर 31 मार्च 2026 तक एकमुश्त भर देते हैं, तो ब्याज नहीं लिया जाएगा। किसानों से अपील तवा नहर संभाग सिवनी मालवा के कमांड क्षेत्र के किसानों से अपील की गई है कि वे समय पर बकाया राशि जमा करें, ताकि ब्याज माफी का लाभ ले सकें। तवा डैम से सिंचाई नर्मदापुरम और हरदा जिले की करीब ढाई से तीन लाख हेक्टेयर जमीन पर तवा डैम की नहरों से सिंचाई होती है। यहां गेहूं, चना और गर्मी की मूंग जैसी फसलें ली जाती हैं। नहर विभाग इसके लिए निर्धारित शुल्क वसूलता है। विनोद / 15 सितम्बर 25