इन्दौर (ईएमएस) केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राज मेघवाल से राज्य सभा सदस्य कविता पाटीदार की ओर से प्रतिनिधि सेवा निवृत मेजर सौरभ शर्मा ने मांग करते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर की नगरी महू में ना तो लाॅ कॉलेज है और न ही रिचर्च केंद्र हैं इसके अलावा यहां रक्षा विवि की भी आवश्यकता है। कानून मंत्री मेघवाल कल आंबेडकर नगर महू आए थे इस दौरान शर्मा ने राज्य सभा सदस्य कविता पाटीदार की ओर से उनका स्वागत कर उन्हें पत्र सौंप मांग करते बताया कि शर्मा ने बताया कि बाबा साहेब की नगरी में लॉ रिचर्स का होना अति आवश्यक है यहां लॉ कॉलेज नहीं है वहीं सैन्य छावनी होने के कारण यहां रक्षा विवि भी जरूरी है ताकि युवा रक्षा विषय पर अध्ययन कर सकें। कानून मंत्री मेघवाल ने दोनों विषय पर केंद्र में चर्चा कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया। मंत्री ने जमीन संबंधी विषय पर भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आंबेडकर स्मारक पहुंच माल्यार्पण किया तथा स्मारक का निरीक्षण भी किया। आनन्द पुरोहित/ 15 सितंबर 2025