ग्वारीघाट रोड पर हाईप्रोफाइल हंगामा जबलपुर, (ईएमएस)। ग्वारीघाट रोड पर सोमवार तड़के उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब लग्जरी कारों से उतरे कुछ युवक-युवतियां आपस में भिड़ गए। सुबह 4:50 बजे काली धार और सफेद होंडा सिटी से पहुंचे इन युवाओं ने सड़क पर गाड़ियां रोककर जोरदार गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी। करीब 40 मिनट तक चले इस हंगामे को देखकर तर्पण के लिए जा रहे लोग हैरान रह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झगड़े में चार लड़कियां और कई लड़के शामिल थे। लड़कियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है और सभी उच्च वर्गीय परिवारों से लग रही थीं। झगड़े के दौरान लड़कियों को आपस में कहते सुना गया कि तू उसके पास क्यों गई थी, जबकि लड़के विवाद शांत कराने की कोशिश करते रहे। अंततः सभी युवक-युवतियां अपने वाहनों में बैठकर वहां से चले गए। रामपुर पुलिस चौकी और ग्वारीघाट थाना पुलिस ने बताया कि घटना की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। हालांकि पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके। सुनील साहू / शहबाज / 15 सितबंर 2025/ 06.15