:: अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन, 22 सितंबर को निकलेगी प्रभातफेरी :: इंदौर (ईएमएस)। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ द्वारा परिवहन नगर स्थित आनंद हा.से. स्कूल परिसर में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद ऑपरेशन और संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे 150 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया। महासंघ के संरक्षक किशोर गोयल, अध्यक्ष संजय गोयनका, महामंत्री विष्णु गोयल और संयोजक पिंकेश मोदी ने बताया कि इस शिविर में चोइथराम नेत्रालय और एप्पल हॉस्पिटल, भंवरकुआं का सहयोग लिया गया। डॉ. पीयूष अग्रवाल और डॉ. राकेश अग्रवाल सहित उनकी टीम ने चार घंटे तक मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां भी प्रदान कीं। शिविर का शुभारंभ भगवान अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान भी किया गया। आयोजन को सफल बनाने में विष्णु गोयल, पिंकेश मोदी, रमेशचंद्र अग्रवाल, धर्मेंद्र गर्ग, अवधेश अग्रवाल, दिनेश गर्ग, अभिषेक सोनथलिया, अजय अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल और रेखा-नीतेश अग्रवाल ने विशेष सहयोग दिया। महासंघ ने यह भी जानकारी दी कि महोत्सव के तहत सोमवार, 22 सितंबर को सुबह 7 बजे रणजीत हनुमान को चोला अर्पित कर एक भव्य प्रभातफेरी निकाली जाएगी। यह प्रभातफेरी पुखराज पैलेस, फूटीकोठी पर महाराजा अग्रसेन की महाआरती के साथ संपन्न होगी। प्रकाश/15 सितम्बर 2025 संलग्न चित्र - इंदौर। परिवहन नगर स्थित आनंद हा.से. स्कूल परिसर में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते अतिथि। दूसरे चित्र में मरीजों का पंजीयन करते चिकित्साकर्मी।