राष्ट्रीय
16-Sep-2025
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। मानसून अब चला-चली की बेला में है। इससे पहले कई राज्यों में भारी बारिश होगी। इसके लिए मानसून विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 3-4 दिनों तक पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा सारण, सिवान, बेगूसराय, किशनगंज, पटना और गया जैसे जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। दिल्ली का मौसम आज सुहावना बने रहने की उम्मीद है। वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों असम, सिक्किम और मेघालय में भी बारिश हो सकती है। राजस्थान से मानसून ने 15 सितंबर को ही वापसी शुरू कर दी थी। मौसम विभाग के अनुसार इस साल देशभर में सामान्य से 7प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। यूपी में भी मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के 22 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इनमें मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, बलिया और अंबेडकर नगर जैसे जिले शामिल हैं। लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है लेकिन अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मध्य प्रदेश के खरगोन, बड़वानी, अनूपपुर, डिंडोरी और मंडला जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही 24 से अधिक जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अनुमान है। देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जैसे जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। देहरादून में हाल ही में बादल फटने की घटना सामने आई थी जिसके बाद प्रशासन अलर्ट पर है। वीरेंद्र/ईएमएस/16सितंबर2025 ------------------------------------