गोरखपुर,(ईएमएस)। यूपी के गोरखपुर जिले में एक छात्र की पशु तस्करों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार देर रात पिपराइच थानाक्षेत्र के जंगलधूसड़ की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि तीन गाड़ियों से पशु तस्कर गांव में पहुंचे थे। वे मवेशियों को खूंटे से खोल रहे थे, तभी गांव वालों ने शोर मचा दिया। ऐसे में नीट छात्र भी उनके पीछे दौड़ने लगा। इसके बाद तस्करों ने उसे पकड़कर डीसीएम गाड़ी में बैठा लिया। करीब एक घंटे तक उसे घुमाते रहे, फिर उसके मुंह में गोली मार दी। छात्र की हत्या के बाद शव को घर से करीब 4 किलोमीटर दूर सरैया गांव में फेंक दिया। मृतक की पहचान दीपक गुप्ता (19) के रूप में हुई है। गुस्साई भीड़ ने एक डीसीएम को रोका और उसमें आग लगा दी, जबकि दूसरे डीसीएम में सवार तस्कर भाग निकले। इस दौरान एक तस्कर को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, जबकि बीच-बचाव करने में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम घायल हो गए हैं। घटना को लेकर लोगों गुस्सा था और मंगलवार सुबह गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी लोगों ने पथराव कर घायल कर दिया। हालांकि इसके बाद चार थानों की फोर्स और पीएसी मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक अधिकारी परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे थे। सिराज/ईएमएस 16सितंबर25 ---------------------------------