राष्ट्रीय
16-Sep-2025


पर्स में 10 हजार रख बोला-शॉपिंग कर लेना, कोल्ड ड्रिंक में मिलाया था नशीला पदार्थ लुधियाना,(ईएमएस)। लुधियाना के साहनेवाल में इंटरव्यू देने आई एक युवती को नामी कंपनी के जीएम ने अपनी हवस का शिकार बनाया और उसके पर्स में नगदी डालकर शॉपिंग कराने का लालच दिया। घटना साहनेवाल थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध रैड मैंगो होटल की है जहां यह घटना घटी। शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जीएम को गिरफ्तार करने में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह ग्रेजुएट है और अपने दादा-दादी के साथ रहती है। उसने अपने भाई के दोस्त अनिल अरोड़ा के जरिए स्पोर्टकिंग फैक्टरी साहनेवाल के जीएम प्रदीप मिश्रा से संपर्क किया, जिसने उसे 10-15 दिन पहले चंडीगढ़ रोड पर इंटरव्यू के लिए बुलाया था। उस समय मेरा भाई मेरे साथ था, उस दिन फर्म के कमल नाम के एक अन्य अधिकारी ने उसका बायोडाटा रख लिया था और कहा कि वह प्रदीप सर को बताएगा कि उसे नौकरी मिली या नहीं। उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास फोन आया कि वह अपने दस्तावेज समेत प्रदीप मिश्रा से आकर मिले। युवती ने शिकायत में बताया कि जब उसने प्रदीप मिश्रा से फोन पर संपर्क किया तो उसने लोकेशन का लिंक भेजा और कहा कि बस से इस लोकेशन पर पहुंच जाएं। वह कैब बुक करके दोराहा नहर के पुल पर पहुंची तो प्रदीप मिश्रा ने उसे नहर से पिक किया और अपनी गाड़ी में बैठाकर दोराहा से रैड मैंगो होटल ले गया। वहां उसने उसे नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई और फिर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। जब उसे होश आया तो प्रदीप मिश्रा ने उसे बाल आदि ठीक करने और सीधे बाहर चलने को कहा। जब उसे पूरा होश आया तो आरोपी उसके पर्स में 10,000 रुपए डाल रहा था और प्रदीप ने कहा कि इससे शॉपिंग कर लो और मुझे कार से उतारकर रास्ते में एक ऑटो रिक्शा में बैठा दिया। उसने अपने भाई को फोन किया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जीएम की तलाश शुरू कर दी है। सिराज/ईएमएस 16सितंबर25 -----------------------------------