सीधी,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक पुलिस हेड कांस्टेबल महिला की हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम उसके पति ने ही दिया है। घटना के वक्त महिला किचन में खाना बना रही थी, तभी पति ने पीछे से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोतवाली थाना इलाके शासकीय पुलिस आवास में बीती रात कमर्जी थाने की हेड कांस्टेबल सविता साकेत सोमवार शाम किचन में खाना बना रही थी, तभी पति वीरेंद्र साकेत से उसकी कहासुनी हो गई। इसी दौरान पति वीरेंद्र ने सविता को बेसबॉल के डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। मृतक महिला हेड कांस्टेबल का मायका सीधी शहर के पनवार चौहान टोला में है, जबकि ससुराल चुरहट थाना के मवई गांव में है। दंपती का एक बेटा और बेटी है। जानकारी के मुताबिक घटना की मुख्य वजह क्या है? इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। घर के आसपास पुलिसबल तैनात है। वहीं, पुलिस ने मीडिया के आने-जाने पर बैन लगा दिया है। सिराज/ईएमएस 16सितंबर25 ----------------------------------