खेल
16-Sep-2025
...


पीसीबी को करारा झटका दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग ठुकरा दी है। पीसीबी ने मैच रैफरी पर आचार संहित उल्लंघन का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि मैच रैफरी ने पाक कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि वह भारतीय कप्तान से हाथ नहीं मिलाये। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली से हाथ नहीं मिलाया था। वहीं मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था और ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर लिया था। इसी को पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों की बेइज्जती माना है। पीसीबी इस मामले की शिकायत आईसीसी से की थी और धमकी दी थी कि अगर मैच रैफरी को नहीं हटाया जाता है तो वह एशिया कप का बहिष्कार करेंगे। वहीं आईसीसी ने पीसीबी की उस अर्जी को खारिज कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी को बता दिया है कि मैच रैफरी को नहीं हटाया जाएगा। पीसीबी, पाइक्रॉफ्ट की उस भूमिका से नाराज है, जिसमें उन्होंने सलमान को टॉस के दौरान भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाने के लिए कहा था। वहीं आईसीसी ने इसका कारण बताते हुए कहा है कि मैदान पर मौजूद एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) अधिकारियों ने पाइक्रॉफ्ट को बताया था कि टॉस के दौरान कोई कप्तान हाथ नहीं मिलाएगा। आईसीसी के अनुसार मैच रेफरी के भारतीय टीम के पक्ष में काम करने के आरोप गलत हैं। वहीं भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने भी कहा है कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तन के शामिल होने के कारण ही पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। भारतीय कप्तान और कोच ने कहा था कि टीम हमले के पीड़ित परिवारों और सेना के साथ खड़ी है। गिरजा/ईएमएस 16 सितंबर 2025