अंतर्राष्ट्रीय
16-Sep-2025


वाशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका ने फिर वेनेजुएला की एक नाव पर हमला किया है। यह दूसरा मौका है जब अमेरिका ने ड्रग तस्करी के आरोप में वेनेजुएला की नावों को निशाना बनाया है। हमले में तीन लोगों की मौत होने की खबर है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर इसकी जानकारी देकर कहा कि यह कार्रवाई हिंसक ड्रग तस्करों और नार्कोटेररिस्ट्स के खिलाफ की गई थी। उनके मुताबिक, ड्रग्स अमेरिका के लिए एक गंभीर खतरा हैं। दूसरी ओर, वेनेजुएला इन आरोपों को गलत बताता रहा है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने पहले हुए हमले के बाद कहा था कि अमेरिका के आरोप झूठे हैं और उनका देश कोकीन उत्पादन से मुक्त है। उनका मानना है कि ये हमले वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन की कोशिश हैं। वेनेजुएला सरकार ने पहले भी मारे गए लोगों को निर्दोष नागरिक बताया था, न कि ड्रग तस्कर। यह दिखाता है कि दोनों देशों के बीच आरोपों और दावों को लेकर गंभीर मतभेद हैं, जिससे उनके संबंधों में तनाव लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल, सीधी सैन्य टक्कर की संभावना कम दिखती है। अमेरिका आमतौर पर इस तरह की कार्रवाई को नारकोटिक विरोधी अभियान बताता है, जबकि वेनेजुएला इस अपनी संप्रभुता पर हमला मानता है। हालांकि, इस तरह के बार-बार होने वाले हमले दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा सकते हैं। बात दें कि अमेरिका ड्रग तस्करी का आरोप लगा रहा है, लेकिन सबूत सार्वजनिक नहीं कर रहा, जिस पर वेनेजुएला सवाल उठा रहा है। वेनेजुएला का दावा है कि इन हमलों का मकसद सत्ता परिवर्तन है, जो दोनों देशों के बीच दशकों से चल रहे राजनीतिक संघर्ष को दर्शाता है। इस तरह के हमले अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र और संप्रभुता के नियमों को लेकर भी सवाल खड़े करते हैं। इस घटना पर वेनेजुएला की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन उनके पिछले रुख को देखकर लगाता हैं वे विरोध करने वाले है। आशीष दुबे / 16 सिंतबर 2025