दुर्ग(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। दुर्ग के हुडको इलाके में ईडी की छह सदस्यीय टीम ने सुधाकर रावटे के घर छापामार कार्रवाई की। टीम सुबह दो गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंची और कस्टम मिलिंग स्कैम से जुड़े दस्तावेजों की छानबीन शुरू की। मामला 140 करोड़ से अधिक के घोटाले से जुड़ा बताया जा रहा है। ईडी की कार्रवाई सिर्फ दुर्ग तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेश के 10 अलग-अलग जिलों में भी दबिश दी जा रही है। इस मामले में पहले ही पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर की गिरफ्तारी हो चुकी है। जांच में सामने आया है कि कस्टम मिलिंग की राशि का भुगतान तभी किया जाता था, जब मिलर्स 20 रुपए प्रति क्विंटल की दर से रकम चुकाते थे। रकम देने वाले मिलर्स की सूची तैयार की जाती थी और केवल उन्हीं को भुगतान जारी होता था। ईडी ने इस मामले में 3,500 पन्नों का चालान पेश किया है, जिसमें 35 पन्नों की समरी भी शामिल है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)18 सितंबर 2025