राज्य
18-Sep-2025


इन्दौर (ईएमएस) शहर के हाइकोर्ट तिराहे पर नाचते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले हवलदार रणजीत सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया है। ट्रैफिक हवलदार रंजीत सिंह ने एक महिला को सोशल साइट्स पर उसे इन्दौर आने के लिए कह फ्लाइट और होटल बुकिंग की बात कही थी जिससे नाराज युवती ने हवलदार रंजीत सिंह की इस कारस्तानी को विडियो के जरिए उजागर करते पूरे पुरूष समाज को ही कटघरे में खड़ा कर दिया था। युवती ने हवलदार रंजीत सिंह द्वारा कही बात के सबूत तौर पर उसका स्क्रीन शाॅट भी अपने विडियो में दिखाया था जबकि वाकये पर रंजीत सिंह ने युवती पर फेमस होने का इल्ज़ाम लगाने के साथ कहा था कि युवती ने उसे इन्दौर आकर उसके साथ विडियो बनाने की बात कही थी जबकि हवलदार रंजीत सिंह ने अपनी इस बात की सत्यता प्रमाणित करने के लिए कोई स्क्रीन शाॅट नहीं देते अपने विडियो में कहा कि उसने चेटिंग डिलीट कर दी है। हालांकि उसके इस बयान ने उसे ही कटघरे में खड़ा किया है। हालांकि ट्रैफिक हवलदार रंजीत सिंह द्वारा युवती के होटल में रुकने ओर फ्लाइट का टिकिट करवाने का प्रलोभन देकर इन्दौर आने का कहने और युवती द्वारा इस पूरे मामले को विडियो जारी कर उजागर करने के बाद डिपार्टमेंट ने ट्रैफिक हवलदार रंजीत सिंह पर कार्रवाई करते उसे लाइन अटैच कर दिया है। आनन्द पुरोहित/ 18 सितम्बर 2025