18-Sep-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में नवजात शिशुओं और बच्चों में हृदय रोगों की बढ़ती जटिलताओं को देखते हुए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डीएम (पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी) कोर्स शुरू हो रहा है। इस कोर्स के शुरू होने से उत्तर भारत को हर साल नए बाल हृदय रोग विशेषज्ञ मिलेंगे। यह कोर्स 2025-26 सत्र से शुरू होगा। इससे गरीब मरीजों को इलाज में राहत मिलेगी। अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान के सहयोग से शुरू हो रहा यह कोर्स गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त होगा। इस पहल से उत्तर भारत को हर साल नए बाल हृदय रोग विशेषज्ञ मिलेंगे। अभी तक देश में यह सुपर स्पेशलिटी कोर्स केवल पीजीआई चंडीगढ़ और एम्स दिल्ली में उपलब्ध था। आरएमएल इस क्षेत्र में तीसरा बड़ा संस्थान बन जाएगा। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय से अनुमोदन मिलने के बाद 2025-26 सत्र से दो सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी गई है। परास्नातक कर छात्र इसमें प्रवेश ले पाएंगे। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/18/सितम्बर/2025