नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतदान हो रहा है जिसमें 52 कॉलेजों के छात्र सेंट्रल पैनल और कॉलेज काउंसलर के लिए मतदान करेंगे। पहली बार 2.75 लाख छात्र वोट डालेंगे। मतदान सुबह 830 बजे से शुरू हो गया है जो शाम 730 बजे तक चलेगा। सेंट्रल पैनल के लिए ईवीएम और कॉलेज काउंसलर के लिए बैलेट पेपर का उपयोग होगा। मतगणना 19 सितंबर को होगी। सेंट्रल पैनल के लिए ईवीएम से और काॅलेज काउंसलराें के लिए बैलेट पेपर से मतदान होगा। डूसू में पहली बार 2.75 लाख छात्र वोट डालेंगे। इस साल चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम शुरू होने से मतदाता छात्राें की संख्या बढ़ गई है। चार पदों के लिए 21 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/18/सितम्बर/2025