ट्रेंडिंग
24-Sep-2025
...


न्यूयॉर्क(ईएमएस)।भारत में तो आपने अक्सर प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति जैसे वीवीआईपी लोगों के काफिले के सड़क मार्ग से गुजरते वक्त कुछ देर के लिए ही सही सड़क पर जाम जैसी स्थिति देखी होगी। लेकिन जब बात दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क यानी संयुक्त राज्य अमेरिका की हो और किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के साथ ऐसी नौबत आ जाए तो अचरज होना लाजमी है। दरअसल ये पूरी घटना फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जुड़ी हुई है। जो भारत की ही तरह संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय बैठक में अपना भाषण देने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे। महासभा में उनका भाषण भी हो गया और उसके बाद वह आराम करने के लिए अपनी गाड़ी से फ्रांसीसी दूतावास लौट रहे थे कि तभी अचानक अमेरिकी पुलिस ने उन्हें बीच सड़क में रोक दिया। मामले को समझने के लिए खुद मैक्रों कार से बाहर निकले और उन्होंने स्थानीय अमेरिकी पुलिसकर्मी से बातचीत करनी शुरू की। तभी उन्हें पता चला कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला सड़क मार्ग से गुजरने की वजह से पूरा रोड ब्लॉक किया गया है। न्यूयॉर्क में पुलिस वाले ने आदर के साथ मैक्रों से कहा, राष्ट्रपति जी मुझे माफ कीजिए, अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले की सुरक्षित रवानगी के लिए यह तमाम जरूरी व्यवस्था की गई है। अभी सब कुछ बंद है। जिसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने अपना फोन निकाला और रास्ते पर पैदल ही आगे बढ़ते हुए अपने देश के दूतावास की तरफ बढ़ने लगे। इस दौरान ट्रंप से बातचीत में उन्होंने हंसते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि आप कैसे हैं? क्या आप जानते हैं कि मैं यहां सड़क पर फंस गया हूं। क्योंकि आपके लिए सब-कुछ बंद है। जल्द ही रास्ता खाली करें। राष्ट्रपति ट्रंप के काफिले के गुजरते समय हालांकि सड़क पैदल चलने वाले लोगों के लिए खुली हुई थी। जिसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी पैदल ही अपने गंतव्य यानी फ्रांस के दूतावास तक पहुंचने का निर्णय लिया और वो आगे बढ़ चले। जिसमें करीब 30 मिनट तक मैक्रों न्यूयॉर्क की सड़क पर पैदल चलते हुए नजर आए। लोगों ने ली सेल्फी, किसी ने चूमा माथा मैक्रों को यूं अचानक न्यूयॉर्क की सड़कों से गुजरते हुए देख स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। कुछ लोगों ने उनके पास आकर सेल्फी ली तो कुछ बेहद आत्मीयता के साथ मैक्रों के माथे को चूमते हुए नजर आए। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मी भी उनके पास ही खड़े हुए नजर आ रहे हैं। जिन्होंने आम अमेरिकियों के उत्साह को कम करने के लिए कोई सख्ती नहीं दिखाई। वीरेंद्र/ईएमएस/24सितंबर2025 -----------------------------------